कविया थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 20 से लगभग एक सप्ताह से लापता युवक सिकंदर कुमार का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। जिससे परिजन अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं तथा युवक की सकुशल बरामद की को लेकर परिजन और स्थानीय लोगों ने नया बाजार पचना रोड चौक को रविवार की पूर्वाह्न 10,5 पर जाम कर दिया है। खबर लिखे जाने तक सड़क जाम ही है।