कटोरिया पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के हड़हार निवासी जलधर राय हत्याकांड के मुख्य आरोपी बबलू पुझार को बनियांकुरा गांव से गिरफ्तार कर लिया। जिससे पूछ-ताछ के बाद पुलिस द्वारा शुक्रवार को उसका कटोरिया रेफरल अस्पताल में मेडिकल टेस्ट कराया गया। मेडिकल टेस्ट कराकर दोपहर बाद 3 बजे उसे बांका जेल भेज दिया गया। बीते बुधवार को जलधर राय की हत्या हुई थी।