रेलवे यूनियन चुनाव परिणाम गुरुवार को 6 बजे घोषित हुए। इंडियन रेलवे ने 12 साल के बाद रेलवे यूनियन मान्यता चुनाव के लिए अनुमति दी थी। पश्चिम मध्य रेलवे के रेलवे यूनियन की मान्यता चुनाव में पीएमआरकेपी, एसआरबीकेयू, डब्लूसीआरयू, डब्लूसीएमएस, डब्लूसीआरएमयू मैदान में थी। गुरुवार को चुनाव के नतीजे सामने आए। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ 4724 यानी मत से जीता।