सहरसा पुलिस ने ऑपेरशन मुस्कान के तहद आज 7 लाख 64 हजार मूल्य का कूल 51 मोबाइल वापस किया गया।मोबाइल वापस मिलने की खुशी लोगों के चेहरे पर स्पष्ट झलक रही थी। मौके पर DIG मनोज कुमार ने कहा कि ऑपरेशन मुस्कान का यह पांचवां फेज है जिसके तहद अब तक कुल 250 से ज्यादा मोबाइल रिकवर कर वापस किया गया। इसके लिए सहरसा पुलिस कप्तान एवं मुस्कान टीम बधाई के पात्र है।