अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह ने आज शुक्रवार को 2:00 बजे जानकारी देते हुए बताएं के sdm ऋषभ जैन के दिए हुए आवेदन की जांच के बाद राशन दुकानों के स्टॉक में हेर फेर करने वाले कुल 33 लोगों के विरुद्ध थाना क्राइम में मामला दर्ज किया गया है। जिम 11 राशन दुकानों के 29 समिति सदस्य हैं और 4 प्रशासनिक अधिकारियों पर मामला दर्ज हुआ है।