पहली घटना सेन्हा थाना क्षेत्र के दतरी में हुई, जहां ट्रैक्टर की टक्कर से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दतरी निवासी कजरू महतो का पुत्र राजेन्द्र महतो और झलजमीरा निवासी बिरारी उरांव का पुत्र निरंजन उरांव शामिल हैं।राहतनगर निवासी को स्थिति गंभीर देखते हुए शनिवार रात 10:00 बजे रिम्स रेफर कर दिया गया।