नैनी क्षेत्र के अरैल मुरादपुर में शनिवार शाम को कुछ लोग गणेश प्रतिमा विसर्जन करने के लिए अरैल घाट की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते से गुजरते समय मोहम्मद बरकत का भांजा मोहम्मद कामिल अचानक जुलूस में पत्थर मार दिया। पत्थर छिटीक कर किसी को लगा और जुलूस रुक गया। मामला दो समुदाय का था तभी दोनों पक्षों में मारपीट की नौबत आ गई।मौके पर पहुंची पुलिस जुलूस को आगे भेजा।