Nhm कर्मियों का धरना प्रदर्शन पिछले करीब 22 दिनों से गांधी मैदान में जारी है सोमवार को भी nhm कर्मियों ने जोरदार प्रदर्शन किया और खुद को बेरोजगार बताते हुए चाट गुपचुप ओर भेल का स्टाल लगाया था आपको बता दी कि नियमितीकरण समेत अपनी दस मांगो को लेकर nhm कर्मी गांधी मैदान में धरनारत है।