कोतवाली नगर क्षेत्र के,जिला अस्पताल का,शुक्रवार को भ्रष्टाचार की मिल रही शिकायत को लेकर,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नवीन चंद्र ने,जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक,डॉ पुष्पेंद्र कुमार के साथ,इमरजेंसी समेत अन्य वार्डो का निरीक्षण किया और,इमरजेंसी में बड़े बदलाव की बात कही गई,वहीं भ्रष्टाचार की शिकायत पर जांच कर कार्रवाई किए जाने की भी बात कही गई है।