गांव कोटडी में शनिवार शाम राजू बाई पति मांगीलाल निवासी कोठडी ने ताल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि दशरथ व भारत बाई दोनों निवासी कोटडी द्वारा उसकी बकरी को पत्थर मारा जिससे बकरी के पैर में लगी ओर वो लंगडी हो गई, ताल पुलिस द्वारा राजू बाई की रिपोर्ट पर रात विभिन्न धाराओं में किया प्रकरण दर्ज।