सिद्ध बाबा दुर्गा उत्सव समिति के पंडाल के पास ही लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रदेश पदाधिकारियों ने पहुंचकर gpm जिले के लायंस क्लब के जिला अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल के साथ 28 मेंबरों को शपथ दिलाई,साथ कार्यक्रम के बाद गोपाल अग्रवाल ने अपने 50वे जन्मदीन पर 2 नग व्हील चेयर जिला अस्पताल को दान किया यह कार्यक्रम गुरुवार शाम 7 बजे किया गया।