दो बाईकों में टक्कर के उपरांत स्थानीय लोगों ने घायलों को किसी प्रकार वाहनों पर बैठ कर सदर अस्पताल लातेहार ले गए इलाज के लिए। जहां इलाज के उपरांत तीनों की स्थिति सामान्य हुई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार महेंद्र सिंह लोकेंद्र सिंह संध्या कुमारी लातेहार स्टेशन की ओर जा रहे थे, की विपरीत दिशा से अपाक्षी चालक सुजीत पासवान ने टक्कर मार दिया।