मंगलवार को गुम्मर की प्रधान शिमला देवी चकवान कालीधार के अंतर्गत गुमर कोके रोड पर पहुंची तथा वहां हुए नुकसान का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने बताया कि वह सभी विभागों से 24 घंटे संपर्क में है तथा प्रभावित लोगों को सेफ जगह शिफ्ट किया जा रहा है।इसके साथ ही लोगों के बिजली पानी और खाने के समान का प्रबंध भी किया जा रहा है।उन्होंने कहा यह रोड पूरी तरह से बंद है।