शहर कोतवाली क्षेत्र के बलिया रेलवे स्टेशन के पास शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि करीब साढ़े 12 बजे बैटरी और डीजल टंकी फटने से डंपर आग का गोला बन गया। डीजल टंकी फटने से आग दूर तक फैल गई और मंजर भयावह हो गया। संयोग बढ़िया रहा कि चालक और खलासी कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। दूर तक आग फैलने से छोला भटूरा व एक फल का ठेला भी जलकर राख हो गया।