नगरपालिका कार्यालय से बाइक का लाॅक तोड़कर चोरी कर रहे एक चोर को नगर पालिका के कर्मचारी और स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। युवक पहले तो खुद की ही बाइक होने की बात कहने लगा, लेकिन बाइक का मालिक आया फिर चोरी करना साबित हुआ। लेकिन बाद में जब भीड़ एकत्रित हो गई तो उसे पड़कर नगर पालिका के अंदर ले गए और कोतवाली पुलिस के हवाले किया।