बाग में जनसुनवाई का कार्यक्रम रखा गया था तभी दोपहर के समय जनसुनवाई में बैठे प्रभु दयाल पिता आनंदीलाल एवं उनके भाई मुकेश पिता आनंदीलाल अचानक उठकर SDM कुक्षी विशाल धाकड़ को अपनी पेट्रोल पंप की जमीन के संबंध में चर्चा करने लगा एसडीएम के द्वारा बताया गया कि आपका उक्त प्रकरण सिविल न्यायालय से संबंधित होने से आप न्यायालय मे शिकायत दर्ज कराएं इस बात पर विवाद किया।