भिगान टोल टैक्स पर हुआ झगड़ा टोल कर्मी ने बताया कि टोल से एक गाड़ी दिल्ली से पानीपत की तरफ जा रहे थी। गाड़ी चालक ने अपनी पहचान आर्मी जवान के रूप में दी आर्मी जवान से कार्ड मांगा तो उसने कार्ड दिखाने से मना किया और बहसबाजी शुरू हो गई तभी गाड़ी से 3-4 व्यक्ति उतरे और गाली गलौज शुरू कर दी।टोल कर्मचारियों ने डायल 112 पर कॉल की और पुलिस मौके पर पहुंची