*सैफई के उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, में फायर सेफ्टी का औचक निरीक्षण कर , 24 घंटे में जवाब तलब* आपको बताते चले सैफई के कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने शुक्रवार दोपहर समय करीब 1 बजे परिसर में फायर सेफ्टी व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान फायर सिलेंडरों पर स्पष्ट एक्सपायरी तिथि और जिम्मेदार हस्ताक्षरों का अभाव सहित कई कमियां पाई