पानीपत में किराए के मकान में रह रहे एक मजदूर परिवार की 19 वर्षीय बेटी लापता हो गई है। युवती 10 सितंबर को सुबह अकेले फैक्ट्री में काम करने के लिए निकली थी। वह न तो फैक्ट्री पहुंची और न ही शाम तक घर वापस आई। घटना नौल्था गांव की है। परिवार बिहार से काम करने आया है।