जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक में बच्चों के वजन, लंबाई, स्वास्थ्य जांच व पुष्टाहार वितरण की समीक्षा हुई। जुलाई में 1039 नए सैम बच्चे चिह्नित हुए। लाभार्थियों का 69.66% ई-केवाईसी व एफआरएस पूर्ण, फतेहाबाद व पिनाहट की कम प्रगति पर सीडीपीओ तलब, आंगनवाड़ी को नोटिस व सेवा समाप्ति की चेतावनी दी गई।