मरवाड़ी बाजार में एक रसोई गैस सिलेंडर की पाईप फटने से आग लग गई जिसमें 3 वर्षीय रागिनी पुत्री कुमेश सिंह बुरी तरह से झुलस गई और उसकी मौत हो गई। उक्त परिवार मध्य प्रदेश ग्वालियर से यहाँ आकर रोजी रोटी के लिए गोलगप्पे की रेहड़ी लगाकर गुजारा करता है। डीएसपी वसुधा सूद ने वीरवार दोपहर 3 बजे बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है।