पुलिस थाना सायला द्वारा अवैध बजरी खनन व परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे "ऑपरेशन अखरोट" के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान अवैध बजरी परिवहन में लिप्त दो ट्रैक्टर ट्रॉली को मौके से जब्त किया गया। साथ ही एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान लुम्बाराम पुत्र सांवलाराम मेघवाल निवासी थाना सायला के रूप में हुई है।