भादो मास शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाएगा। चतुर्थी आने में अब कुछ ही दिन शेष है। शहर में इसकी तैयारियां होने लगी है। अलवर शहर शनिवार शाम 5.00 बजे सबसे प्राचीन लाल दरवाजा गणेश मंदिर में इन दिनों में रंग पेंट का काम होने के बाद मंदिर की सुुंदरता के लिए घिसाई का वर्क किया जा रहा है।चतुर्थी पर यहां पर बिजली की रंग बिरंगी सजावट होगी।