पातेपुर के मालपुर गांव में शराब की डिलिवरी देने का रहे धंधेबाज का पुलिस द्वारा पीछा करने के दौरान धंधेबाज ने अपनी बाइक एवं शराब रखा शूटकेश फेंक कर भाग गया। हालांकि पुलिस ने धंधेबाज को पकड़ने का काफी प्रयास किया। लेकिन वह भागने में सफल रहा। बुधवार की शाम पांच बजे के करीब ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस केनपिछा करने पर शराब धंधेबाज बाइक एवं शराब छोड़कर भाग गया।