ठठेरी बाजार मोड पर वहां से ट्रक से 18 घंटे तक नगर के में रोड में आवागमन प्रभावित रहा. इस दौरान लोगों को काफी परेशानी का सामना नगर में आवागमन को लेकर करना पड़ा. वही रविवार सोमवार की दरमियानी रात लगभग 2:00 बजे ट्रक खाली होने के बाद हटाया जा सका. इसके बाद नगर में आवागमन की स्थिति सामान्य हुई. नगर में ट्रैफिक की लचर व्यवस्था के कारण जाम की स्थिति रहती है.