करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के मीनापुर गांव मे 35 वर्षीय विवाहिता राकिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन खेत में थे, तभी राकिया ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। कुछ वर्ष पूर्व उसका निकाह शहीद से हुआ था। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। शनिवार 7 बजे प्रभारी निरीक्षक ने बताया की शव को कब्जे मे लेकर PM के लिए भेजा गया है।