बालोतरा के बिठूजा धाम में सोमवार को भादवा बीज पर भव्य मेला का आयोजन हुआ। इसमें हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर में बाबा रामदेव जी के दर्शन पूजन कर खुशहाली की कामना की। बाबा दूज को लेकर सोमवार अल सुबह 4 बजे से पैदल जातरुओं के जत्थे पहुंचने शुरू हो गए।श्रद्धालु बाबा के जयकारे लगाते व डीजे पर बजते भजनों पर झूमते थिरकते बाबा के दरबार पहुंचे।