निम्न सूत्रों के मुताबिक कुछ वाहन चालक अपनी शान और शौकत के लिए अपने निजी वाहन में ध्वनि हूटर लगा लेते हैं जिससे निम्न परिस्थितियों में सायरन बजाकर इस्तेमाल करते हैं जिसके चलते आमजन और निम्न लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसके चलते अंबाह पुलिस प्रशासन ने पांच बहन चालकों पर चालनी कार्रवाई कर अवैध रूप से हूटर उपयोग न करने के लिए दी हिदायत#