ग्राम गुलारा पोस्ट पहाड़ी बुजुर्ग जिला झांसी उत्तरप्रदेश निवासी शिल्पी पत्नी अंकेश ने एसपी के नाम एसडीओपी बड़ोंनी विनायक शुक्ला को आवेदन दिया है । महिला ने बताया कि उसके पति अंकेश पर थाना इंदरगढ़ में 420 का झूठा प्रकरण दर्ज किया गया हैं और उसके पति को गिरफ्तार का जेल भेज दिया गया थाना पुलिस पूरक चालान भी पेश नहीं कर रही हैं. महिला ने जाँच करने की मांग की है.