गाजियाबाद में तैनात एक ट्रैफिक सिपाही की दर्दनाक मौत होने का मामला सामने आया है, सिपाही के खुर्जा विमला नगर स्थित आवास पर इस खबर से कोहराम मच गया, सूचना मिलते ही घर पर परिजन रिश्तेदार और पड़ोसी जमा हो गए, बताया गया कि जंक्शन क्षेत्र के विमला नगर कॉलोni निवासी विपिन गाजियाबाद में तैनात था, यह जानकारी रविवार सुबह लगभग 11:00 बजे दी गई है।