कोतवाली नगर क्षेत्र के,तिलक भवन कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने,प्रेस वार्ता कर भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वही राहुल गांधी की सभा में,प्रधानमंत्री को गाली दिए जाने वाली बात को नकार दिया है।कहा है कि जब से,योगी सरकार आई है तब से लगातार,अपराध उत्तर प्रदेश में बढ़ गया है। महिला अपराध लगातार बढ़ रहा है।