गांडेय के दासडीह मंदिर के पास हुए सड़क हादसे में तीन युवक घायल हो गए। रविवार को 2 बजे तीनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था। बताया गया की राम हसदा, रिंकू मुर्मू और मोतीलाल हेमरम एक ही मोटरसाइकिल से फुटबॉल मैच देखकर गांडेय के मोहनपुर से शनिवार शाम टुंडी रोड की ओर जा रहे थे। तभी इनकी मोटरसाइकिल में किसी अन्य मोटरसाइकिल से ठोकर लग गई।