जैतहरी रेंज अंतर्गत बीट बैहार के ग्राम गिरवी भाटीबहरा के पास के जंगल में सोमवार सुबह लगभग 11 बजे एक हाथी देखा गया है। वन विभाग की सूचना के अनुसार यह हाथी आरएफ 260, कूप नंबर 6 क्षेत्र में मौजूद है,ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और हाथी के नजदीक जाने से बचें। वन विभाग की टीम मौके पर गश्त कर रही है।