सुजानगढ़। कोतवाली पुलिस ने एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है। सोमवार शाम करीब सात बजे प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कोतवाली थाने के सीआई बेगाराम मीणा ने बताया कि 24 अगस्त को कुलदीप ने ईमेल के जरिये रिपोर्ट दी कि हम लोग बाहर गये हुए थे, पीछे से अज्ञात चोरी ने घर में प्रवेश कर जेवरात एवं नगदी चुरा लिये। जिस पर पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश के लिए टीम का गठन किया।