मांगरोल कस्बे में 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा करके लौटे महेंद्र सुमन का माला पहनकर भव्य स्वागत किया। नगर अध्यक्ष जयप्रकाश सुमन ने बताया कि महेंद्र सुमन 222 दिन की यात्रा करके वापस मांगरोल लौटा सुभाष तिराहे पर माला पहनाकर मुंह मीठा किया गया ।डीजे की धुन के साथ कहीं भक्तजन साइकिल यात्रा के पीछे चल रहे थे ।