नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के लुपुंगडीह गांव में रवि गोप,पितकी गांव में गौतम गोप एवं बाना गांव में घासीराम महतो का बारिश से कच्चा मिट्टी का मकान गिर गया है।मकान गिरने से मकान में रखा सामान दब गया है।पीडितों ने रविवार दोपहर 1 बजे आपदा प्रबंधन से जल्द नुकसान का मुआवजा तय कर भुगतान करने की मांग किया है।साथ ही आवास योजना की लाभ देने की मांग किया है।