अमेठी के भेटुआ ब्लॉक में बीडीओ नदारद, 11 दिन से खाली पड़ा दफ्तर – शिकायतकर्ता भटके दर-बदर अमेठी। 22 अगस्त शुक्रवार समय 11 बजे दिन मे भेटुआ विकासखंड में जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही का आलम देखने को मिला, यहां 11 दिनों से खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) का दफ्तर खाली पड़ा है। ग्रामीण व शिकायतकर्ता अपनी समस्याओं को लेकर दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन सुनवाई करने वाला