शाजापुर। शहर में बुधवार से 10 दिवसीय गणेश उत्सव का शुभारंभ हो गया। आजाद चौक पर गजानन गणपति महाराज की प्रतिमा स्थापित की गई और रात 8 बजे विधिवत आरती का आयोजन हुआ।पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप चंद्रवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि गणेश उत्सव के दौरान प्रतिदिन पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।