बुरहानपुर कई लोग बेसहारा है जिन्हें ना घर है ना कोई ठिकाना और इस स्थिति में उन्हें किसी का सहारा मिल जाए तो बची जिंदगी आसानी से गुजर सकती। इसी के चलते हुए भीम आर्मी जिला इकाई द्वारा एक ज्ञापन के माध्यम से मांग वृद्धआश्रम जल्द से जल्द आवंटित करने की मांग की। भीमआर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढे ने बताया कि जिले में पूर्व से यह समस्या चली आ रही है।