मूसलाधार वर्षा से डैहर-कांगू संपर्क मार्ग शुक्रवार सुबह 11 बजे के करीब क्षेत्र मूसलाधार वर्षा से सरोस पुल के पास भारी भूस्खलन होने से अवरुद्ध हो गया ,जिससे मार्ग पर यातायात पूर्ण रूप से बाधित हुआ है।pwd सब डिवीजन डैहर के sdo कमल किशोर ने बताया कि सूचना मिलने पर मशीनरी सड़क से मलबा हटाने के लिए भेजी गई है।लोग सड़क मार्ग बहाल होने तक वैकल्पिक मार्ग से जाए।