3 सितम्बर 2025 दिन बुधवार को 11 बजे जिले के 32 बालिका आश्रम एवं छात्रावासों की 1636 बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जांच में तीन बालिकाओं ईशा निराला (Hb 4.8), रीना महिलाने (Hb 6.3) और नेहा साहू (Hb 7) का हीमोग्लोबिन बेहद कम पाया गया। जिला चिकित्सालय सारंगढ़ में इन बालिकाओं को उनके ग्रुप का रक्त चढ़ाया गया।