लगातार बारिश का सितम जारी है l गंगोह के मोहल्ला गुजरान मे बारिश के चलते मकान की छत भर भराकर गिर गयी है l घर मे सो रहे 25 वर्षीय युवक की मलबे मे दबकर की मौत हो गयी है l हादसे से परिजनों मे कोहराम मच गया है l मृतक की पहचान अफसारुन पुत्र रशीद के तौर पर हुई है l घर मे सो रहे पत्नी व बच्चों ने भागकर जान बचायी है l