ग्राम बम्होरी में उल्टी-दस्त की बीमारी कहर बरपा रही है। यहां लोग उल्टी-दस्त से 15 दिनों से परेशान हैं। बीते तीन दिन में गांव में 2 लोगों की मौत हो चुकी है और एक दर्जन लोग बीमार हैं। वही बीमारी फैलने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर पीड़ितों का इलाज शुरू कर दिया है।