शुक्रवार की शाम कौशांबी के मुख्यालय मंझनपुर में अंधेरा होने के बाद बारावफात का जुलूस आया है।हजारों लोग शामिल हुए थे भारी संख्या में पुलिस बल भी यहां पर मौजूद था ताकि किसी भी तरीके के अराजक तत्व जुलूस में अड़चन पैदा ना कर सके।जुलूस में तिरंगे को सम्मान देते हुए लहराया गया है।मौजूद लोगों ने कसीदा और नात मोहम्मद साहब की शान में पढ़ा है।इस्लामी नारे लगाए गए हैं।