गौरी घाट में नहाने के दौरान छुटकी चौधरी और रिया चौधरी के डूबने से मौत हो गई आधार ताल संजय नगर पावर हाउस निवासी दो युवती अपने घरवालों के साथ गौरी घाट नहाने के लिए गई थी। इस दौरान गहरे पानी में जाने की वजह से पानी में डूब गई जिसकी वजह से दोनों की मौत हो गई, दोनों मृतका की बड़ी बहन मुस्कान चौधरी ने बताया कि वे दो सगी बहन और चाचा के लड़के के साथ गौरी घाट गई थी।