वज़ीरगंज कस्बे के हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर हो रही गणेश पूजा में शुक्रवार शाम 6 बजे पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह शामिल हुए। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों से धर्म के प्रति निष्ठा मजबूत होती है। सामाजिक समरसता की भावना बलवती होती है। उन्होंने कहा कि आगामी जनवरी में वे भी प्रतिष्ठित संत के सानिध्य में कथा प्रवचन का आयोजन कर रहे।