रात को आसमान में ड्रोन की खबर को लेकर 118 गांव में पुलिस अधिकारियों ने जाकर 5198 लोगों के साथ गोष्टी करके जागरूक किया है। यह तस्वीर गुरुवार की दोपहर 3:00 बजे तक की हैं,जब पुलिस अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र के 118 गांव में जाकर के लोगों के साथ गोष्ठी कर बताया पुलिस को फोन करना है खुद को डिसीजन नहीं लेना है, पुलिस ड्रोन की जांच करके जरूर कार्येवाही करेगी।