गंगा नदी का जलस्तर तीसरी बार बढ़ने से बाढ़ का पानी दयाछपरा और जगदेवा ग्राम पंचायतों के कई गांवों में फैल गया है। गुरूवार की दोपहर करीब दो बजे तक पानी ने गोपालपुर के सभी पुरवों को डुबो दिया है और अब दयाछपरा के आलम राय के टोला, मुरली छपरा, बड़का बुधन चक, और पहाड़ गिरि के मठिया को चारों तरफ से घेर लिया है।