जिले में 20 सितंबर तक राजस्व महा-अभियान का आयोजन किया जाएगा. जहां खाता-खेसरा, रकबा, नामांतरण आदि कार्य किये जायेंगे. इस बात की जानकारी जनसम्पर्क पदाधिकारी ने शुक्रवार की शाम 05:00 बजे कही. उन्होंने बताया कि राजस्व महा-अभियान के दौरान अंचल के पदाधिकारी व कर्मी आमलोगों के घर तक जाएंगे. जहां आमलोग खाता, खेसरा, रखवा आदि त्रुटियों का सुधार करवा सकते हैं.