गाजीपुर संगोष्ठी में अपना विचार व्यक्त करते हुए हिन्दू मुस्लिम संवाद केन्द्र के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुंअर मुहम्मद नसीम रजा सिकरवार ने कहा कि हम जब भी अपने पूर्वजों की तलाश करेंगे तो एक ही खानदान के निकल जाएंगे। हमारे पूर्वज कुंअर नवल सिंह ही दीनदार खाँ हुए और उन्होंने दिलदार नगर बसाया। जब यह बात अन्य लोगों को पता चली तो देशभर में मेरे रिश्तेदार भी मिलने लगे।